बाबागंज(बहराइच)। राष्ट्रीय कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय पैदल मार्च कार्यक्रम के तहत संदेश पद यात्रा जिला मुख्यालय से चल कर नानपारा,गायघाट, होते हुए दो दर्जन गाड़ियों का काफिला मंगलवार की रात सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंची । पद यात्रा का अगैय्या चौराहा एवं बाबागंज में स्वागत किया गया।पार्टी के जिला अध्यक्ष जेपी मिश्रा ने कहा कि छुट्टा मवेशी किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं खेती किसानी घाटे का धंधा बन गई है।किसान परेशान हैं। विधानसभा नानपारा प्रभारी डॉ ए एम सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार की विफलता जन जन तक पहुंच रही है। कांग्रेस के सिपाही जगह-जगह जाकर संदेश पद यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ सरकार ज्यादती कर रही है। किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय आधी ही रह गई है। ऐसे में भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हो रहा है। गोष्टि में मुन्नू देवी मुकुंद शेरा, अमरनाथ शुक्ला, मुनुऊ मिश्र,रामदीन गौतम,बद्री सिंह,ग्राम प्रधान नसीर अहमद,जुगनू खान,दिलशाद, डॉ अख्तर,नसीम सहित कई ने विचार रखे।
रिपोर्ट-रईस