बेकाबू ट्रैक्टर ने किशोर को रौंदा , मौके पर ही मौत

admin
By
admin
1 Min Read

हाथरस : हसायन के गांव कटाई और बपण्डई के बीच में ट्रैक्टर ने रौंदा किशोर को, किशोर की मौके पर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम ग्रामीणों ने काफी देर नहीं उठने दिया शव।आपको बता दें एक किशोर हसायन से खस की जड़ डालकर अपनी साइकिल से अपने गांव वापस आ रहा था। जब वह गांव कटाई और बपन्डई के बीच में पहुंचा, तो ईंटो से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने किशोर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

किशोर की मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हंगामा करते हुए किशोर के शव को नहीं उठने दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस से भी काफी देर बहस धक्का-मुक्की हुई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह चौहान ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किशोर के सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया है।

रिपोर्ट : अजय कुमार

Share This Article