थाना प्रभारी और तहसीलदारों ने की पत्रकारों के साथ मीटिंग

admin
By
admin
1 Min Read

रायसेन मध्य प्रदेश :- आज लगभग 11 बजे उदयपुरा थाने आये नवागत टी- आई महोदय त्रयम्बक सप्रे ओर नवागत तहसीलदार अवदेश यादव के सानिध्य में पत्रकारों से रूबरू हुए उसके साथ – साथ दोनो अधिकारियों ने मुख्य रूप से कोरोना को लेकर जो बिसगतिया उत्पन्न हो रही है उसकी रोकथाम को लेकर चर्चा की ओर अपने अपने सुझाव दिये ।। नगर के प्रति क्या -क्या सावधानिया वर्ती जाय और दूर दराज से आने बाले मजदूरों की किस तरीके से मदद की जाय और कुछ लोग बाहर के शहरो से भी आ रहे है उनकी सूचना को लेकर भी चर्चा की गई ।।
इस मीटिंग के दौरान दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों से भी चर्चा में बोला आप लोग भी शासन – प्रशासन का सहयोग करे और सरकार के द्वारा जो नियम बताए जा रहे है उन नियमो को जनता तक पहुचाये ओर जनता को जागरूक कर जिससे जनता कोरोना जैसी महामारी से बचाब हो सके इस दोरान सभी पत्रकार उपस्थित रहे ।।

रिपोर्टर-: राकेश मालवीय

Share This Article