कुंभराज ,गुना मध्यप्रदेश :- कडाके की तपती धूप (42℃) मे लगातार चोथे दिन भी रोजे की हालत मे #मुस्लिमसमाजकुम्भराज के नौजवनो ने, नेशनल हाईबे 46 पार्वती पुल के पास नीम खेडी खटकिया चौराहे पर, प्रवासी मजदूरो को #5000 पानी पाउच, #800 आलू पुलाव पैकेट, और #800 सब्जी पूरी के पैकेट वितरित किए,, और इस काम को सफल बनाने मे न्यू इस्तकबाल कमेटी, कुंभराज एवं मुस्लिम समाज के नोजवान सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसी बीच इफ्तार के समय में मुस्लिम समाज के युवाओ ने बही पर रोजा #इफ्तार किया,और खुदा से #कोरोना को खत्म करने की और मुल्क मे अमन और शान्ति की #दुआ मांगी.साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए हाथों में गिलव्ज एवं मुंह पर मास्क लगाकर उक्त भोजन बांटा
रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी