राजगढ़ :- पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थों, चंदन, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने हेतु थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।
दि. 29.07.20 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतू हमराही फोर्स हमराह आरक्षक 268 मोहन, आरक्षक 654 भेरूलाल, आरक्षक 395 महेश मय प्राइवेट वाहन के थाने से रवाना होकर मुखबिर सूचना के अनुसार कॉलेज के सामने छापीहेड़ा रोड खिलचीपुर पहुंचे जहां मुखबिर द्वारा बताये अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा।
जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम कमल पिता गंगाधर वर्मा 30 साल निवासी भूमका थाना लीमा चौहान का होना बताया मोटरसाइकिल में लगे एक प्लास्टिक के थैले में कुल्हाड़ी, कुदाली, लकड़ी में छेद करने की गिरमिट, लकड़ी काटने की आरी मिली तथा पीछे रस्सी से बंधी एक बोरी को चेक किया तो उसमें लकड़ी के टुकड़े रखे थे।
जिसे चेक करने पर चंदन की लकड़ी होना पाया गया, जिसे तोल कराया तो बोरी में 3 गट्टे चंदन की गीली लकड़ी के टुकड़े चाल सहित बजनी 36 किलो कीमती ₹36000 रुपए व मोटरसाइकिल बिना नंबर की एचएफ डीलक्स कीमती 40000 रुपए कुल मशरुका 70000 रुपए विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 379 भादवि व 26(1)(क) भारतीय वन अधिनियम का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया, थाना प्र असल अपराध क्रमांक 332/20 धारा 379 भा द वि 26(1)(क) भारतीय वन अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर मुकेश गौड़, उपनिरीक्षक देशराज सिंह, आरक्षक 268 मोइन अंसारी, आरक्षक 395 महेश, आरक्षक 654 भेरूलाल, आरक्षक 636 इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट होकम मालवीय