अतिवृष्टि व तेज हवा ने मक्का की फसल को किया नष्ट प्रशासन से की उचित मुआवजा राशि व सर्वे की मांग

admin
By
admin
1 Min Read

जीरापुर (रामपुरिया):- विकासखंड के अंर्तगत समीपस्थ ग्राम पंचायत सूरजपुरा के गॉव रामपुरिया(नाईपुरिया)में
हुई भारी बारिश व तेज हवा के कारण सोयाबीन सहित मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है ।खेतों में खड़ी मक्का की फसल पूरी तरह से टूट कर खेतों में बीछ गई ।
इस समय पूरा गांव अपनी लहलहाती भारी फसल को खेतों में बिछा हुआ देखकर बहुत दुखी ,चिंतित हैं तथा किसान अपनी इस बरबादी के मंजर को देखकर खेत की मेड पर बैठकर रोया भी है , ।
यह प्राकतिक आपदा रामपुरिया गॉव सहित आसपास के गॉवो में भी आई जिससे फसल बर्बाद होने की खबर मिली है।
इस संकट में गांव के किसान कृपाल सिंह चौहान ने बताया कि दो-तीन दिन पहले हुई भारी बारिश व तेज हवा से सोयाबीन सहित मक्का की पूरी फसल खराब हो गई है। ।इससे किसानों के सामने भविष्य में पशु चारा व अनाज का भीषण संकट निर्मित होने का संकट हो गया है।
किसानों ने आवेदन प्रस्तुत करके तहसीलदार एवं कृषि विस्तार अधिकारी से उचित मुआवजा व सर्वे की मांग कि है।साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो सके।

रिपोर्टर:- कमल चौहान

Share This Article