गुना(मध्यप्रदेश):- पुलिस अधीक्षक गुना राजेश कुमार सिंह ने चांचौड़ा अंतर्गत अपराध क्रमांक 417/20 धारा 392 में अपराध घटित कर चार अज्ञात फरार आरोपी को बन्दी बनाने में पुलिस का सहयोग करने या पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इस आशय की जानकारी में उन्होंने कहा है कि जो कोई भी अज्ञात आरोपियों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पुलिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा उसे पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक गुना का मान्य होगा।
रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी