आबकारी विभाग ने कार्यवाही में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम देवलगांव में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते राकेश पिता कमल के रिहायशी मकान से 300 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 12 बोतल लेमाउंट बियर कुल मात्रा 61.8 बल्क लीटर जब्त की गई।

इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय ने आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को शनिवार को खरगोन न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया। कार्यवाही में जब्त की मदिरा की कुल किमत 24 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक मोहनसिंह अलावा, आबकारी आरक्षक रंजीत वर्मा एवं मनोहर बुंदेला का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट : देवेंद्र मोरे

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...