कोरेाना के कारण एक ओर जहाँ इस बीमारी की वहज से बड़ी मात्रा में लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर अवसाद भी लोग आत्महत्या कर रहे है। ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले का है। जहां एक कोरोना पीड़ित से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वापस आया एक 50 वर्षीय व्यक्ति को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। इस सेंटर में कुल 3 लोग भर्ती थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अकेलेपन के कारण अवसाद का शिकार हो गया था। इस दौरान अकेले होने का फायदा उठाकर उसने कमरे में टंगे पंखे से खुद को लटका कर आत्महत्या कर ली।