मधुबनी (बिहार) :- जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के विस्फी पंचायत के वार्ड पांच के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विस्फी को लिखित आवेदन देकर वार्ड पांच में नाली एवं पक्की सड़क का निर्माण किया गया था। जिसमे पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा कार्य में काफी अनिमियत्ता की बात बताई गई थी एवं गलत तरीको से कार्य किया गया था जिसमें वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा इस कार्य में काफी लूट खसोट करने की बात लिखित आवेदन में दी गई थी। जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली के द्वारा जीपीएस को जांच के लिए आदेश की गई। जीपीएस चंद्रेश प्रसाद ने मौके पर तकनीकी सहायक पदाधिकारी के साथ पर जांच किया। जीपीएस चंद्रेश प्रसाद ने बताया कि मिली शिकायत पर वार्ड पांच की जांच कर ली गई है जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट शादाब अख़्तर