गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने बुधवार को ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि बलथरी जांच चौकी पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान दवा के कार्टन के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा के पानीपत से पटना ले जायी जा रही थी। ट्रक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वार्ता