पश्चिम बंगाल (आसनसोल) :- आगामी 2021 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए रविवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत महेशपुर स्थित एक निजी सभागार में बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय तथा सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह की अगुवाई में महिला तृणमूल कर्मियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वरा राज्य भर में जन स्वार्थ के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय ने कहा सांगठनिक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए।
महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी एवं माननीय विधायक बिधान उपाध्याय द्वरा बिधान सभा क्षेत्र में किये जा रहे विकाश कार्यो को और भी बल देने के लिए हर क्षेत्र से महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है। इसके लिए देंदुआ ग्राम पंचायत में महिला तृणमूल की कमिटी गठित की जा रही है।
जिसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी, राज्य की मुख्यमंत्री चुकी एक महिला है ऐसे में हर क्षेत्र में महिलाओं का पहला स्थान होना चाहिए,देंदुआ पंचायत में ऐसे बहुत ही सक्रिय महिला कार्यकर्ता है। जिन्हें अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त होगी।
मौके पर मुख्य रूप से देंदुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, सुप्रकाश माजी, विश्वजीत चौधरी,गोपीनाथ घोष, विष्णु बहादुर, शंकर घोष समेत भारी संख्या में महिला तृणमूल सदश्य उपस्थित रही।
रिपोर्ट राहुल तिवारी