श्रवाण के तीसरे सोमवार भी शिव भक्तों के लिये चन्द्रचूड़ बाबा का कपाट बंद

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- राज्य में बढ़ते कोरोना वाइरस संक्रमण के कारण आसनसोल के चन्द्रचूड़ मन्दिर की कपाट बंगाली श्रवाण के पहले सोमवार को भी नही खुला।

सुबह से ही मन्दिर परिषर में दूर-दूर से आने वाले शिव भक्तों का जमावड़ा लगाने लगा। मन्दिर की कपाट ना खुलने पर बाहर से ही चन्द्रचूड़ बाबा की पूजा कर लौटे शिव भक्त।

मन्दिर समिति ने कोरोना वायरस के रोकथाम के उद्देश्य से मन्दिर को फिलहाल भक्तो के लिए बन्द रखने का फेशला किया है।

बात दे कि आज के दिन प्रति वर्ष भक्तो की लम्बी कतार लग जाती है। बाबा चन्द्रचूड़ की आराधना के लिए।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article