बिलासपुर: ग्रीन पार्क कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने एसपी ने अलग-अलग 8 टीमें बनाई थी। जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद 11वे दिन सफलता मिली। घटना को पूर्व नौकर ने अपने शातिर चोर दोस्त के साथ अंजाम दिया था।
घर मे घुसकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट करके लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। 15 दिसंबर को ग्रीन पार्क कॉलोनी में हुई लूट की वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। दोनो लुटेरों ने वृद्ध महिला को पहले कपड़े से बांधा उसके बाद पहने हुए जेवर सहित घर की अलमारी से नगदी समेत सोने चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए थे।
Also Read: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
घटना के बाद एसपी ने आरोपियों को पकड़ने 8 अलग-अलग टीमें बनाई, जिसमे 40 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। जांच के दौरान पुलिस ने बारी-बारी 90 संदेहियों से पूछताछ की, आखिर में पुलिस को पता चला कि प्रार्थी विनोद आडवाणी के यहाँ काम करने वाला पूर्व नौकर रवि भोसले घटना के एक दिन पहले कालोनी में देखा गया था। पुलिस ने जब रवि भोसले से पूछताछ की तो उसने अपने साथी दीपक यादव के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने लूटे गए सभी आभूषण बरामद कर लिए है।आभूषण की कीमत लगभग 10 लाख रूपए है ।
पकड़ने के लिए बनाई गई थी अलग अलग टीम
पुलिस की अलग-अलग टीम कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों के गिरेबाँ तक पहुचने में सफलता पाई। डीजीपी ने बिलासपुर पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को 50 हज़ार रुपये नगद इनाम की घोषणा की, वही आईजी ने 20 हज़ार रुपये की घोषणा की। प्रकरण में फोरेंसिक से लेकर टेक्निकल टीम ने भी कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम रहा कि दोनो आरोपी पुलिस के हाथ आये।