बिलासपुर : प्रार्थिया उत्तरा सूर्यवंशी निवासी लिंगियाडीह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने 10 वर्ष एवं 6 वर्ष के दो बच्चो के साथ किराये के मकान में रहती है रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती है। एवं उसके पति एक सप्ताह से हलवाई का काम करने बाहर गये हुये है कि कल सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह अपने बेटा बेटी को घर में छोडकर मजदूरी करने गई थी । शाम को घर आयी तो देखी कि दोनो बच्चे घर में नही थे ।मकान मालिक से पूछने से पर पता चला कि बच्चे लोग दोपहर करीब डेढ़ बजे से घर मे नही है जिसके बाद प्रार्थिया ने रिश्तेदार व आसपास के लोगो से पुछताछ की किन्तु दोनो बच्चो का पता नहीं चला कि रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया तथा प्रार्थिया द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना तत्काल एसपी को दी गई जिस पर अधिकारियो ने लापता और अपहृत बच्चो की पतासाजी कर बरामद करने के निर्देश दिए। इधर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने अलग अलग 4 टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो में पूरी रात पतासाजी किया गया। इसी दौरान एक टीम को सूचना मिली कि दो बच्चे उर्तुम रोड के पास में घूम रहे है कि सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर मौके पर पहुंची तथा दोनो बच्चो को बरामद किया गया । पूछताछ करने पर बच्चो ने बताया कि घर से खेलते खेलते दोनो अपनी मौसी जो उर्तुम में रहती है के यहाँ जा रहे है। बच्चो को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया । फिलहाल दोनों बच्चे सुरक्षित है और अपने घर पर है वही परिजनो ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं बच्चो की सकुशल बरामदगी होने पर पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट : प्रकाश झा