बिलासपुर : शहर में एक युवक आत्महत्या करने के नियत से पेड़ पर चढ़ा गया और तकरीबन फांसी लगा ली। इस बीच वहां पुलिस स्टाफ और डायल 112 के कुछ लोग पहुंच गए। और आनन-फानन में युवक को बचाने की कोशिश की गई। इतने में एक ग्रामीण युवक को पेड़ पर चढ़ा कर रस्सी को काटने को कहा गया। तुरंत ही युवक ने रस्सी काट दी और इस तरह से उस युवक की जान तो बच गई।
लेकिन नीचे गिरने पर आत्महत्या करने वाले युवक को गंभीर चोट लगी, उसे इसी हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।इस बीच बिलासपुर शहर के एडिशनल एसपी ग्रामीण संजय ध्रुव से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान शिवसिंह मरावी के रूप में हुई, जो कि कवर्धा जिले का रहने वाला है। जो बिलासपुर के तखतपुर ब्लाक के ग्राम बेलसरी में फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। और इलाज के लिए उससे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे के बाहर है।