छत्तीसगढ़ (सक्ति) :-जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहला ऐसा संगठन है जिसने कोरोना काल में भी निरंतर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करते हुए पहल की है, एवं कोरोना काल के दौरान यूनियन की विभिन्न जिला एवं स्थानीय इकाइयों द्वारा जहां जागरूकता शिविर एवं सेवा शिविरों का आयोजन किया गया, तो वही आज प्रदेश में इस संगठन की इकाइयां प्रत्येक जिलों में सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं, उक्तआशय की बातें छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने 20 दिसंबर को अपने शक्ति प्रवास के दौरान स्थानीय स्टेशन रोड में स्थित होटल गिरिराज रेन बसेरा में कहीं, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के महासचिव सेवक दास दीवान एवं प्रदेश पदाधिकारी राजेश वैष्णव रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे, तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की शक्ति इकाई के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से कन्हैया गोयल, अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मोहन देवांगन, अधिवक्ता राकेश रोशन महंत, सुरेश कृपलानी, कमल अग्रवाल, सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे,एवं बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जांजगीर-चांपा जिला सहित शक्ति इकाई के सभी पंजीकृत सदस्यों को संगठन द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले आईडी कार्ड का नए सत्र के लिए वितरण किया तो साथ ही सभी सदस्यों को संगठन की ओर से एक ₹100000 का स्वास्थ्य बीमा भी दिए जाने की बात कही, तथा इस दौरान शक्ति इकाई के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने बताया कि यूनियन की शक्ति ईकाई आगे भी प्रदेश के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रमों का सक्रियता के साथ क्रियानवन करेगी एवं संगठन का विस्तार करते हुए शक्ति इकाई के नए चुनाव भी विधिवत संपन्न कराए जाएंगे, इस दौरान महासचिव सेवक दास दीवान ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश में पत्रकार हितों के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, एवं इस संगठन ने जहां पत्रकारों के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में चिकित्सा उपचार के दौरान रियायत करवाने हेतु अनुबंध करते हुए सकारात्मक पहल की है तो वहीं यह संगठन निरंतर सभी के सहयोग से मजबूत हो रहा है, वही प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि 21 दिसंबर को रायगढ़ जिले के तमनार में कोरोना काल के दौरान सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें वे शामिल होकर प्रदेश का दौरा करेंगे एवं प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपना प्रवास जारी रखेंगे एवं प्रदेश अध्यक्ष के शक्ति आगमन के दौरान शक्ति इकाई की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने सभी शक्ति ईकाई के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : प्रकाश झा