बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य में एक जनवरी 2021 से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में यहां शनिवार को हुयी एक बैठक में राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने पर विशेषज्ञ समिति की एक रिपोर्ट के बाद प्रयोगात्मक आधार पर स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। दोबारा खोले जाने वाले स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी की गयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना होगा।
Also Read: आंदोलन छोड़ बातचीत के लिये आगे आएं प्रदर्शनकारी किसान: येदियुरप्पा
CM येदियुरप्पा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुये कहा कि परिस्थितियों की समीक्षा किए जाने के बाद दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिये फिर से स्कूल खोलने का अवलोकन करने के पश्चात आठवीं और नौवीं कक्षा के बच्चों के लिये स्कूल खोले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण नौ महीनों के बाद कर्नाटक में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है।