रायपुर(बिलासपुर) :: प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या में कमी आ रही है। बीते 24 घण्टों में 4 मरीजों की मौत हुई है, वहीं प्रदेश में आज 1413 नये केस मिले हैं, जबकि प्रदेश में आज 1228 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 17488 रह गये हैं।
आज मिले नए मरीजों में रायपुर में सबसे ज्यादा 224 कोरोना मरीज हैं, वहीं दुर्ग में 141, राजनांदगांव में 78, बालोद में 45, बेमेतरा में 17, कबीरधाम में 24, धतमरी 46, बलौदाबाजार में 39, महसामुदे में 88, गरियाबंद में 21, बिलासपुर में 147, रायगढ़ में 123, कोरबा में 84, जांजगीर में 50, सरगुजा में 61, कोरिया में 33, सूरजपुर में 69, बलारामपुर में 22, जशपुर में 50, कोंडगांव में 10 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज हुई 4 मौतों में दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर और सरगुजा में 1-1 मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
रिपोर्ट :- प्रकाश झा