बिलासपुर :- आज अभाविप बिलासपुर महानगर इकाई द्वारा शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुराना बस स्टैंड में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया और कवर्धा में 14 वर्षीय नाबालिक आदिवासी छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का विरोध किया गया। ज्ञात हो कि कवर्धा में एक नाबालिक जनजाति बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार की अभद्र घटना को अंजाम दिया गया।
जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई है और प्रदेश सरकार के दबाव में आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया जन प्रशासन के इस रवैया का विरोध विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया और धरना प्रदर्शन किया गया।
तब सरकार ने पुनः दमनकारी कदम उठाते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर वापस आकर संघ कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया गया जिसका विरोध पूरे प्रदेश भर में किया गया है प्रदर्शन में शामिल महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने कहां है कि सरकार एक तो प्रदेश में कानून व्यवस्था बनने में पूर्णता असफल रही है और प्रदेश की बेटियां स्वयं को पूर्णता असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर न्याय के लिए आवाज उठाने वालों को इस प्रकार जबरदस्त जेल में बंद करना प्रदेश सरकार की मानसिकता को दिखाता है।
जिसके खिलाफ हम संग्रहित रहेंगे।और यदि जल्द से जल्द गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया और पीड़ित बहन को न्याय नहीं मिलता तो विद्यार्थी परिषद चरण बंद आंदोलन के लिए पूरे प्रदेश भर में बाध्य होगी।
रिपोर्ट : प्रकाश झा