भुवनेश्वर। ओडिशा के मलकानगिरि जिले में रविवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो कट्टर माओवादी मारे गये। इनमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने स्वभिमान इलाके में सिंगराम गांव के समीप तड़के गश्त अभियान छेड़ा था। इसी दाैरान माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले फेंके। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाब में गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच कुछ घंटे गोलीबारी चली लेकिन सुरक्षाकर्मियों का सामना नहीं कर पाने के कारण माओवादी वहां से भाग निकले।
ALSO READ : रोहतास में बस के पलटने से एक मजदूर की मौत, छह घायल
उन्होंने बताया कि सुबह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की सघन तलाशी ली और दो माओवादियों को मृत पड़ा पाया। मौके से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
वार्ता