राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 लाख के पुराने नोट बरामद किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रामपार्क के निकट खड़े तीन लोगों की शनिवार की शाम तलाशी ली गयी। इस दौरान उनसे 500 रुपये के पुराने रद्द किए गए नोट में 36,00,000 रुपये जब्त कर तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान धोराजी निवासी मेहुल उर्फ मौलिक ला. बाबरिया (31), रामपार्क शेरी-3 निवासी हरेशभाई जे. चावडा (43) और दिलीपभाई बा. चावडा (30) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ALSO READ : आने वाली पीढ़ी को सिर्फ किताबों में नजर आएंगे कुएं
वार्ता