होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले में आज तड़के चार नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप से 55 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस ने बताया कि जिले के गढ़शंकर उपमंडल में चोहरा स्थित दशमेश फिलिंग स्टेशन पर करीब ढाई बजे एक्टिवा में पेट्राेेल भरवानेे के बहाने यह लुटेरे पहुंचे थे औैर केबिन में सो रहे कर्मचारियों को इसी बहाने जगाकर हथियारों के बल पर उन्होंने 55 हजार रुपये लूट लिये। जाने से पहले वह पेट्रोल पंप पर लगेे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डेड डिस्क भी ले गये।
पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी हे।
वार्ता