इटावा :- शहर के कोतवाली चैराहा के निकट स्थित मेडिकल केयर यूनिट में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने इन्वर्टर, कूलर मोटर व वजन मापने की मशीन सहित लगभग 40 हजार रुपये का सामान पार कर दिया।
सुबह फार्मासिस्ट अस्पताल पहुंचा और उसे पीछे का जंगला कटा हुआ मिला तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। चोरों ने वहां रखी दवाएं, उपकरण आदि भी अस्त व्यस्त कर डाले। चोरी की यह घटना सीओ सिटी ऑफिस से महज दो सौ मीटर दायरे अंजाम दी गई।
शहर के कोतवाली चैराहा व पचराहा के बीच स्थित 50 शैय्या मेडिकल केयर यूनिट में शुक्रवार रात अज्ञात समय चोरों ने दो इन्वर्टर व उनकी बैटरियां, बीपी व वजन नापने की मशीन, कूलर की मोटर, स्टेशनरी आदि सहित लगभग 40 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह अस्पताल पहुंचे वहां तैनात फार्मासिस्ट शिव प्रकाश शुक्ला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मेडिकल केयर यूनिट डॉ आसिफ चौधरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट शिवम दुबे