आज JP होटल में फेस ग्रुप द्वारा मदर टेरसा अवार्ड का आयोजन किया जिसमे दिल्ली और देश के अनेक राज्यों से आये उन लोगो को समान्नित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है |
इस मौके पर गायिका निशि सिंह, पिय्रदर्शी ,अनुजा सिंन्हा ने अपने गीतों से समां बंधा इनको मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया इसके अल्वा सर्वोकोन ग्रुप के चेयरमैन हाजी कमरुद्दीन, इमरान अंसारी वरिष्ठ पत्रकार सूफी सईद वाजिद पब्लिक ऐप के वरिष्ठ पत्रकार शुभम रघुवंशी और लेखिका व पत्रकार सविता सिंह “सैवी को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया |
Also Read: कांग्रेस की चाल है किसान आंदोलन — स्वतंत्र देव सिंह
इसका आयोजन फेस मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व् एडिटर इन चीफ डॉ मुश्ताक अंसारी ने किया | मंच का संचालन जाग्रति चतुर्वेदी ने किया |