श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में भाजपा ने घाटी में एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि गठबंधन के तौर पर गुपकार गैंग सबसे बड़ा गठबंधन बना है।
गुपकार गठबंधन को कुल 112 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जिसमें से जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 67 को महबूबा की पीडीपी को 27, माकपा को 5, जेकेपीसी को 8, जेके पीएम को 3 सीटों पर जीत मिली। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 49 सीटों पर जीत प्राप्त की। जबकि कांग्रेस को महज 26 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
ALSO READ : डीडीसी चुनाव: दूसरे चरण में 11 बजे तक 15.64 प्रतिशत मतदान
गौरतलब है कि धारा 370 हटाये जाने के बाद से घाटी में यह पहला चुनाव है। इन चुनावों में हुई ज्यादा वोटिंग और भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़े दल के रूप में चुन कर आना इस बात का साफ संकेत देता है कि घाटी के लोग 370 को भूल कर विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहते है। इसी के साथ पार्टी ने राज्य में अपनी जमीन मजबूत कर ली है।