कानपुर। हास्य कलाकार व राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार को मिली जान से मारने की धमकी। सोमवार रात पाकिस्तान के नंबर से राजू श्रीवास्तव व मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को दी गयी धमकी।
अजीत सक्सेना के व्हाट्सएप काल पर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को भी दी गयी जान से मारने की धमकी। राजू और उनके बच्चों को कमलेश तिवारी की तरह जान से मारने की थी धमकी। राज्य मंत्री राजू ने वीडियो जारी कर कहा, मैं अपने हास्य अंदाज में विरोधियों को देता रहूंगा जवाब।
ALSO READ : अमिताभ जैन: छत्तीसगढ़ को मिला अपना नया मुख्य सचिव
अजीत सक्सेना के घर पर अराजकतत्वों द्वारा पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़। मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बर्रा थाने पहुंचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुटी।
कौस्तुभ शंकर मिश्रा