लुधियाना: पंजाब के मजदूर संगठनों ने पिछले लगभग बीस दिन सेे दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोेलन को अपना समर्थन देते हुए लोगों से अपील की कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को इस संघर्ष का पुरजोर समर्थन करना चाहिए।
लुधियाना में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के ‘जनविरोधी‘ कृषि कानूनों के खिलाफ और जारी किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित एक सम्मेलन में मजदूर संगठनों ने यह आह्वान किया। सम्मेलन का आयोजन कारखाना मजदूर यूनियन, टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन और नौजवान भारत सभा ने किया था।
Also Read: किसानों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा
सम्मेलन को पंजाबी पत्रिका ‘प्रतिबद्ध’ के संपादक सुखविंदर मुख्य वक्ता थे और उनके अलावा टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविंदर, नौजवान भारत सभा के नेता नवजोत व बिन्नी और कारखाना मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लखविंदर ने संबोधित किया।