दिल्ली वासियों को सरकार नए साल का शानदार तोहफा देने जा रही है | पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली Driver Less Metro को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं | देश की पहली बिना ड्राइवर की मेट्रो ट्रेन जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक चलेगी | मैजंटा लाइन पर चलने वाली ये मेट्रो 37 किलोमीटर का सफर तय करेगी |
DMRC की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी 28 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे |
Also Read: ताज नगरी में मेट्रो निर्माण का शुभारम्भ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी National Common Mobility Card को भी लांच करेंगे | इस कार्ड के ज़रिये लोग अलग अलग यात्री साधनों के किराए के साथ पार्किंग का शुल्क भी दे सकेंगे |