नयी दिल्ली: ब्रिटेन में कोविड-19 के नये स्ट्रेन के सामने आने के बाद भारत सरकार ने वहाँ से आने वाले हर यात्री की हवाई अड्डे पर RT-PCR जाँच अनिवार्य करने का फैसला किया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया, “सावधानी बरतते हुये 22 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ब्रिटेन से या ब्रिटेन होकर भारत पहुँचने वाली उड़ानों के सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जायेगा।”
Also Read: फ़ाइज़र कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंज़ूरी
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन सामने आया है जिसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह पुराने स्ट्रेन से कहीं ज्यादा घातक और संक्रामक बताया जा रहा है। इसके अलावा ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा