सोमवार श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन 3 अगस्त 2020 को 29 वर्षो बाद विशेष महा शुभ संयोग सर्वार्थसिद्धि योग व दीर्घायु आयुष्मान बन रहा है, ज्योतिषी दृष्टिकोन से यह योग सर्व मनोकामना पूर्ण करने वाला व आयु को बढ़ाने वाला है।
इस दिन बहन अपने प्यारे भाई को राखी बंधेंगी व उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन देंगे, किन्तु यह त्योहार सिर्फ भाई बहन के राखी बंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उस चीज को राखी बांधी जाती है, जिसको हम साथ चाहते हैं, जिससे हम सुरक्षित हैं, भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां तक कि आप वाहनों को अपने अलमारियों को तिजोरी को हमारे घर के पालतू पशु पक्षियों पेड़ो को आदि को भी राखी बांधने की परंपरा है।
रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त :- वैसे तो रक्षा बंधन का पूरा दिन ही शुभ होता है, कभी भी राखी बांधी जा सकती है। लेकिन भद्रा काल का विशेष ध्यान रखना होता है, पौराणिक कथा अनुसार रावण की बहन ने रावण को भद्रा काल मे ही राखी बांधी थी और उसका नाश हो गया था।
विशेष शुभ मुहूर्त
दोपहर 1.35बजे से दोपहर 4.35बजे तक
शाम 7.30बजे से शाम 9.30 बजे तक
रक्षा बंधन प्रातः 9.30बजे से आरंभ हो जाएगा जभी प्रातः उससे पूर्व 9.29 बजे तक भद्रा काल रहेगा जिसमे रक्षा बंधन वर्जित है।
कुछ ज्योतिषी बातो का ध्यान रख कर या उपायो को करके आप इस विशेष सयोंग वाले रक्षा बंधन को और भी अधिक सौभाग्यशाली व भाग्यवर्धक भी बना सकते है
बहने अपने भाई को केसर की मिठाई या पिले रंग की मिठाई खिलाए
राखी कि थाली में जो अक्षत चावल उपयोग करे वह पिले रंग के हो,
बहने अपने भाइयों को जो रखी बंधे वह उनकी राशि अनुसार बंधे तो ये उनके लिए गुड लक लेकर आएगी।
मेष राशि – जिनके भाई के नाम च चे चो ला ली लू ले लो आ से शुरू होते है मेष राशि के है वह उन्हें लाल रंग की राखी बांधे
वृषभ राशि – जिनके भाई के नाम
ई उ ए ओ वा वी वू वे वो से शुरू होते है इनको हीरे लगी राखी बाँधे
मिथुन राशि – जिनके भाई के नाम का की कु घ ड छ के को ह से शुरू होते है उनको हरे रंग की राखी बाँधे
कर्क राशि – जिनके भाई के नाम ही हु हे डा डी डु डे डो से शुरू होते है उनको मोती लगी राखी बाँधे
सिंह राशि- जिनके भाइयों के नाम मा मि मु मो टा टी टू टे से शुरू होते हैं उनको गुलाबी रंग की राखी बांधे
कन्या राशि – जिनके भाइयों के नाम ढो पा पी पू ष ठ पे पो से शुरू होते हैं उनको मोर पंख वाली राखी बांधे
तुला राशि- जिनके भाइयों के नाम रा री रू रे रो ता ती तू ते से शुरू होते हैं उन्हें चमकीली सफेद या चांदी जैसे रंग की राखी बांधे
वृश्चिक राशि – जिनके भाई के नाम तो ना नी नू ने नो या ही यू से शुरू होते हैं वे अपने भाइयों को नारंगी रंग की राखी बांधी
धनु राशि- जिन के भाइयों के नाम ये यो भा भी धा फा ढा भे से शुरू होता है वो अपने भाइयों की पिले रंग की राखी बाँधे
मकर राशि- जिनके भाई के नाम भो जा जी खी खु खे खो गा गी से शुरू होते है उनको नील रंग की राखी बाँधे
कुंभ राशि – जिनके भाई के नाम गु गे गो सा सी सु से सो दा से शुरू होते है उनकी रुद्राक्ष वाली रखी बाँधे
मीन राशि – जिनके भाई के नाम दी दु थ झ दे दो चा ची से शुरू होते है उनको सुनहरे रंग की राखी बाँधे
- ज्योतिषी अंशु दीदी
- 9424014048