जोधपुर।। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती भाटेलाई पुरोहितान ग्राम के राजस्व ग्राम तोलेसर पुरोहितान में एक ही परिवार के तीन सदस्य आए कोरोना पॉजिटिव आए जिससे प्रशासन मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाएं संभली।देचू तहसील के फतेहगढ़ ग्राम पंचायत के पॉजिटिव के साथ चेन्नई से आए तोलेसर निवासी तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।देचू पॉजिटिव के सम्पर्क में होने पर बालेसर चिकित्सा विभाग की टीम ने 14 मई को चार सदस्यों के सैम्पल लिए जिसमें से तीन पॉजिटिव निकले।
चेन्नई से एक व्यक्ति ही आया था बाकी दोनो पॉजिटिव गांव में रह थे लेकिन उस के सम्पर्क में आने दो सदस्य भी हुए पॉजिटिव। जिससे एक बार प्रशासनिक तबके में हड़कंप मच गया।मेडिकल टीम व पुलिस ने प्रशासन के साथ पहुंचकर तोलेसर पुरोहितान में व्यवस्थाएं सभाली।
राजेंद्र सिंह राठौड़