रायसेन उदयपुरा: प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन है. कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने उदयपुरा का दौरा किया.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा :
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने सीमा के नाके, आइसोलेशन वार्ड , थाने, बाजार ,कस्बा भंडार,का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने की बात भी कही वही पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला पूरे बाजार में पैदल चलकर एक एक दुकान पर जाकर सभी व्यापारियों को लॉक डाउन के तहत गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाइश भी दी और साथ ही लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले निरंतर मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर से हाथ धोएं सर्दी खांसी या जुखाम होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं