डीग – उपखण्ड कार्यालय शुक्रवार को नगर रोड स्थित नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में स्थानांतरित हो गया । आज उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के नए भवन कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार सोहन सिंह नरूका नायब तहसीलदार सीमा बघेल ने उनका फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया साथ ही प्रशासनिक भवन का अवलोकन कराया ।
डीग उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पुराने महल स्थित उपखंड कार्यालय को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था तथा कार्यालय में आए दिन छतों से पत्थर के टुकड़े गिर रहे थे। बरसात के मौसम को देखते हुए शुक्रवार को नए परिसर में कार्यालय को स्थांतरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी पुराने कार्यालय में कोर्ट संबंधी कार्रवाई जारी रहेगी ।इस अवसर पर मौजूद पी डब्लू डी एक्सीयन कमल सिंह मीणा ने बताया कि लगभग दो करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में एसी कार्यालय रूम सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
- रिपोर्ट – पदम जैन