बहरोड़। बहरोड़ थाना पुलिस ने संजय नाम बताकर अपने मोबाईल नम्बर से भिवाड़ी कंट्रोल रूम में जिले के मुख्य अपराधी की झूठी सूचना देकर गुमराह करने और अपने घरवालों को झूंठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दने वाले आरोपी औमप्रकाश पुत्र अमरसिंह अहीर निवासी अन्तपुरा को गुरूवार को अन्तपुरा के जंगल से गिरफ्तार किया। सब इन्सपेक्टर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के मुख्य अपराधी की झूठी सूचना संजय नाम बताकर अपने मोबाईल नम्बर से भिवाड़ी कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिस पर उस मोबाईल नम्बर की लोकेशन के आधार पर इलाका थाना बहरोड़ के अनन्तपुरा के जंगल में अमरसिंह अहीर के कुए पर मुख्य अपराधी की तलाश की गई।
नहीं मिलने पर परीवार वालों से पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि मोबाईल नम्बर औमप्रकाश पुत्र अमरसिंह अहीर निवासी अन्तपुरा का है। जो हमारे साथ अभी झगड़ा करके गया है और हमारे को मुकदमें में फंसाने और पुलिस को परेशान करने के लिए उसने पुलिस को झूंठी सूचना दी है। जिसको लेकर जिले भर की पुलिस रातभर अपना राजकार्य छोड़कर परेशान रहीं है। आरोपी औमप्रकाश को अन्तपुरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। राजकार्य में बाधा पहूॅचाने और अपने परीवारजनों को झूंठे साक्ष्य देकर मुकदमें में फंसाने की वजह से उसको गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट :- दीक्षित कुमार