बहरोड़। पुलिस जिला भिवाड़ी के शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,5 हजार का ईनामी बदमाश हथियारो की खेप के साथ किया गिरफतार,पुलिस ने बदमास से 5 देशी कटटे व 10 जिंदा कारतुस किये बरामद,बानसुर फायरिंग सहित शाहजहॉपुर के हत्या के प्रयास के मामले चल रहा था फरार,छतरपाल उर्फ छितर बदमास के शेखावाटी क्षैत्र की गैंग से जुडे है तार।
नीमराणा पुलिस उपाधीक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली की एक बदमास अवैध हथियारो की खेप लेकर ईश्वरसिहंपुरा गांव के रोड से आशादीप सोसायटी की तरफ पैदल निकलेगा थानाधिकरी सुनील जांगीड के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई इस दौरान सूचना के आधार पर बदमाश आता हुआ दिखाई दिया जिसको हिरासत में लेेेकर आये तो बदमास से पूछताछ में 5 हजार का ईनामी बदमाश छतरपाल उर्फ छितर पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी उधनवास जो कि पूर्व में 8 माह से फरार चल रहा है एवं बानसुर शराब ठेका फायरिंग मामले में वांछित है जो कि अवैध हथियारो की खेप लेकर ईश्वरसिहंपुरा गांव के रोड से आशादीप सोसायटी की तरफ पैदल जा रहा जो किसी वारदात को अंजाम देना जा रहा था जिसको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 अवैध देशी कटटे व 10 कारतुस बरामद कर पूछ ताछ की जा रही है।
बदमास छीतरमल की शाहजहॉपुर पुलिस द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही थी अभियुक्त का मुख्य साथी महिपाल गुर्जर भी कुछ समय पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है आरोपी छितर का सम्बन्ध सीकर जिले के प्रदीप फौजी , पवन बानुडा की गैंग से भी रहे है व पूर्व में जयपुर ग्रामीण के सरूण्ड थाने के व्यापारी से 45 लाख केस लुट की वारदात को अजांम दे चुका था साथ ही पाटन सीकर के मामले में भी गिरफतार हो चुका है।
रिपोर्ट :-दीक्षित कुमार