डीग: बरावली में करीब डेढ़ महा पूर्व शौच करने गये युवक धीरी सिंह की हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम हेमंत कुमार और थानाधिकारी हवासिंह मंगावा को ज्ञापन दिया। ड़ीग थाने के समक्ष इस मामले में पुलिस के रबईये को लेकर चिंता एवं निराशा जताई गई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 5 नबम्बर को उसका भाई सांय करीब 6 बजे गांव बरावली में खेत मे शौच करने गया था। वहां अज्ञात लोगों ने चाकुओ से हमला कर उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और वह अपने भाई को इलाज के लिए आर बी एम चिकित्सालय भरतपुर लेकर चले गये। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Also Read: उपचुनाव : कमलनाथ और दिग्विजय के बिगड़े बोल, चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज
उन्होंने 6 नबम्बर को डीग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके भाई की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। लेकिन डेढ़ गुजर जाने के बावजूद भी आज तक पुलिस उसके भाई के हत्यारो सुराग नही लगा पाई है। एस डी एम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से इस मामले को लेकर 23 दिसम्बर को गांव बरावली में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महापंचायत करने की अनुमति मांगी है।