जोधपुर.। धवा मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे में चौकी के सामने इंदिरा कॉलोनी में आपसी अनबन व चरित्र पर संदेह के चलते एक युवक ने रात 2.30 बजे बिजली के तार से सो रही पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की तबीयत खराब होने से मृत्यु होने का झांसा देता रहा। मथानिया थाना पुलिस गुरुवार शाम मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव मोर्चरी में रखवाया।पुलिस के अनुसार मूलत: भोपालगढ़ तहसील के मिंडोली गांव हाल तिंवरी कस्बे की इंदिरा कॉलोनी निवासी जतन उर्फ संगीता (20) पत्नी श्रवण कुमार भील की हत्या की गई है। पति श्रवण कुमार ने बुधवार रात 2.30 बजे बिजली के तार से पत्नी का गला घोंटा। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। वह तीन माह की गर्भवती थी। रातभर शव के पास जागते रहने के बाद गुरुवार सुबह पति घर से बाहर निकला और आस-पास के लोगों को तबीयत खराब होने से पत्नी की मृत्यु की जानकारी दी।फिर उसने मूलत: बालरवा हाल सूरसागर निवासी मृतका के पीहर पक्ष को भी पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। ससुराल व पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। शव जमीन पर रखा था। गला काला हो गया था। नाक-मुंह से खून निकलने से उन्हें श्रवण पर संदेह हो गया। काफी देर तक परिजन से ना-नुकर के बाद आखिरकार श्रवण ने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। शाम चार बजे पुलिस को सूचना दी गई।सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा मौके पर पहुंचे। एफएसएल बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। रात को शव मोर्चरी भिजवाया गया, जहां शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा। पति को हिरासत में लिया गया। मृतका की मां ने जंवाई श्रवण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट :- राजूराम पटेल