IND vs SA T20 रद्द: लखनऊ में कोहरे से रद्द हुआ मैच, UPCA करेगा टिकट का पूरा रिफंड। – NewsKranti

IND vs SA T20 रद्द: लखनऊ में कोहरे से रद्द हुआ मैच, UPCA करेगा टिकट का पूरा रिफंड।

लखनऊ में घने कोहरे के चलते रद्द हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के बाद UPCA ने दर्शकों को बड़ी राहत देते हुए सभी टिकटों की पूरी राशि लौटाने का ऐलान किया है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IND vs SA चौथा टी20 मैच रद्द
  • घने कोहरे और स्मॉग के कारण टॉस तक नहीं हो सका
  • UPCA ने सभी टिकट धारकों को पूरा रिफंड देने का फैसला किया
  • ऑनलाइन टिकट का पैसा ऑटोमैटिक अकाउंट में लौटेगा
  • ऑफलाइन टिकट वालों को स्टेडियम बॉक्स ऑफिस जाना होगा
  • 20, 21 और 22 दिसंबर को मिलेगा ऑफलाइन रिफंड
  • टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा

लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे और स्मॉग के कारण रद्द कर दिया गया। खराब दृश्यता के चलते न केवल मैच शुरू हो सका, बल्कि टॉस तक संभव नहीं हो पाया।

मैच रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों को बड़ी राहत देते हुए सभी टिकट धारकों को टिकट की पूरी राशि वापस करने की घोषणा की है। यह मुकाबला बुधवार शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन अंपायरों द्वारा छह बार निरीक्षण के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। खिलाड़ियों और अंपायरों की सुरक्षा को देखते हुए रात करीब 9:30 बजे मैच को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया।

UPCA के मानद सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि दर्शकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए रिफंड का निर्णय लिया गया है। जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट खरीदे हैं, उन्हें किसी अतिरिक्त प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। टिकट की राशि उनके मूल भुगतान माध्यम में स्वतः वापस कर दी जाएगी और रिफंड से जुड़ी जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।

- Advertisement -

वहीं, ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस पर बनाए गए विशेष रिफंड काउंटर से राशि प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए मूल टिकट, सरकारी पहचान पत्र की फोटोकॉपी और बैंक विवरण अनिवार्य होंगे। सत्यापन के बाद रिफंड की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

UPCA ने दर्शकों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मौसम जैसी परिस्थितियां किसी के नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन दर्शकों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Share This Article