भले ही उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा और मित्र पुलिस की छवि पेश करने की पुरजोर कोशिश करती है, लेकिन जमीनी हालात ऐसे है कि दबंगों से पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाती रहती है और उसे कोई सुनता भी नहीं है।
मामला कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र का जहाँ एक झांकी कलाकार युवती और उसका परिवार, अभय सैनी व अमन सैनी, नाम के दबंगो की दहशत में जी रहा है। आज पुलिस अयुक्त कार्यालय में न्याय की गुहार लगाती पीड़िता रोते बिलखते पहुँची, पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के साथ अभय सैनी, अमन सैनी, नाम के व्यक्तियों ने दर्ज़नो लोगो के साथ मिलकर मारपीट की है। उसके पति का सर फूट गया, काफी चोटे आयी, इतने पर ही दबंग नही रुके उन्होंने पीड़िता के साथ भी नशे की हालात में छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग निकले।
पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने घटना के बाद जो पुलिस को तहरीर दी उसे थाने में तैनात दरोगा जी ने फाड़ दिया और मनमुताबिक तहरीर के आधार पर थाना फीलखाना पुलिस ने मुकदमे में हल्की धराओं में FIR लिख कर खानापूर्ति कर दी ।
पीड़िता का आरोप है कि उसे मुक़दमे में समझौते के लिए लगातार पुलिस द्वारा, इलाकाई पार्षद द्वारा व अन्य कई दबंगो के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जिसके बाद पीड़िता दहशत में में जीने को मजबूर है। फ़िलहाल मामले में एडीसीपी मुख्यालय अमिता सिंह से पीड़िता मिलने के बाद अपने घर चली गयी, एडीसीपी ने पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।