खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने दिवाली के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले मलमल के सफेद और चमकते लाल रंग में बने दो परतों वाले फेस मास्क को आज लांच किया। इस नये फेस मास्क पर ‘हैप्पी दिवाली’ प्रिंट किया हुआ है। इसकी कीमत 75 रुपये है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि इसे फेस मास्क को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मलमल पश्चिम बंगाल के कारीगारों द्वारा तैयार किया हुआ है। यह दिल्ली में खादी के सभी आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसे केवीआईसी के वेब पोर्टल पर भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आयोग ने बताया कि क्रिसमस और नये साल के अवसर पर भी इसी तरह से विशेष फेस मास्क लांच किये जायेंगे।
यह फेस मास्क सफेद मलमल से बना है जिसकी पाइपिंग चमकते लाल रंग की है। यह त्वचा के अनुकूल है और इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। मलमल का बना होने के कारण यह नमी को अंदर बनाये रखेगा जो सर्दियों के मौसम के लिए उपयुक्त है।
आयोग ने बताया कि खादी कॉटन से बने दो परतों वाले फेस मास्क और तीन परतों वाले सिल्क मास्क की लोकप्रियता को देखकर उसने दिवाली के अवसर पर मलमल के फेस मास्क लांच करने का निर्णय लिया। पूरे देश में छह माह से कम समय में आयोग ने खादी कॉटन और सिल्क से बने 18 लाख से अधिक फेस मास्क की बिक्री की है।