अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आज मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर ‘मेट्रो का पहला डिब्बा’ नामक पुस्तक का प्री लॉन्च आयोजित किया गया। बुकलैंड बुक फेयर के सहयोग से यह आयोजन यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में किया गया। महिला लेखिका रंजना यादव द्वारा लिखित ‘मेट्रो का पहला डिब्बा’ कहानी संग्रह की मुख्य कहानी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर आधारित है। संग्रह की अधिकतर कहानियां नारी पात्रों पर केंद्रित हैं।
पुस्तक प्री लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहानी संग्रह में से एक कहानी की लेखिका द्वारा गायक सौरभ सिंह और गिटार पर सात्विक दीक्षित के सहयोग से किस्सागोई शैली में प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहानी संग्रह की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसी पुस्तक है जिसमें महिलाओं की बातचीत और और उनके अंदाज़ की महक बसी हुई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) श्री पंचानन मिश्रा ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “उत्तर प्रदेश मेट्रो का पहला डिब्बा ही नहीं सारे डिब्बे महिला यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित हैं। हमारे प्रत्येक स्टेशन पर लेडिज गार्ड तैनात हैं, साथ ही स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा और पैसेंजर इमरजेंसी इंटरकॉम का भी प्रावधान किया गया है। मेट्रो द्वारा समय-समय पर पुस्तक मेले और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है।”
पुस्तक प्री लॉन्च के बाद उपस्थित अतिथियों एवं साहित्यकारों ने विशेष रूप से सजे कोच में मेट्रो जॉय राइड का आनंद लिया तथा मोती झील स्टेशन पर लगे बुकलैंड पुस्तक मेले का भ्रमण किया।
‘मेट्रो का पहला डिब्बा’ कहानी संग्रह की लेखिका डॉ रंजना यादव आकाशवाणी कानपुर की लोकप्रिय प्रस्तोता और एक उम्दा रंगकर्मी हैं। सामाजिक विषयों पर उनके लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होते रहे हैं।
मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सजा है पुस्तकों का मेला, अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं पाठक
मोतीझील मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या-2 पर बुकलैंड बुक फ़ेयर का आयोजन किया गया है। पुस्तक मेले में बुकर प्राइस से सम्मानित रेत समाधि जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पुस्तकों समेत बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान उचित मूल्य पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे कथा, उपन्यास, कविता संग्रह, निबंध, संस्मरण, जीवनी आदि पर आधारित पुस्तकें एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी गईं हैं। बच्चों के लिए ’मांगा’ और युवाओं के लिए मोटिवेशनल पुस्तकों का संग्रह भी इस मेले में उपलब्ध है। यह पुस्तक मेला 01 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। पुस्तक मेले को मेट्रो यात्रियों का समर्थन मिल रहा है और मेले में प्रदर्शित पुस्तकें उन्हें आकर्षित कर रही हैं।