राजगढ़(छापीहेड़ा):- थाना प्रभारी कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थल पर नही किया जाएगा
छापीहेड़ा थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी राकेश दामले ने बताया कि गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी , मोहर्रम आदि में सार्वजनिक स्थल पर पांडाल आदि नही लगाए जाएंगे। साथ ही मंदिरों आदि धार्मिक स्थल पर भी 5 से अधिक सदस्य उपस्थित नही होंगे। कोरोना के मद्देनजर नई गाईडलाइन सरकार ने जारी की है उसका पालन किया जाए। मूर्ति, झांकी एवं ताजिए सार्वजनिक स्थल पर स्थापित नही किए जा सकेंगे।
डोल ग्यारस पर निकलने वाले विमान बालाजी तक जाते है जिसमे भीड़ एकत्रित नही होगी। विमान में कैसे ओर कितने लोग जा सकेंगे इस पर उच्चाधिकारियों से जो विचार विमर्श उपरांत निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार परिवर्तन किया जाएगा,
बैठक में थाना प्रभारी राकेश दामले,अंजुमन इस्लाम कमेटी सदर नजीम खा,पुर्व मंडी अध्यक्ष रामगोपाल दांगी,भैरूलाल पाटिदार,कैलाश चन्द पाटीदार, श्याम लाल पुरोहित, नगर परिषद कर्मचारी राम नागर,सहित दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकार गण
आदि उपस्तिथ थे ।
रिपोर्टर:- कमल चौहान