ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे रोगियों को बचाने की मुहिम में कानपुरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। द़ात्री फाउंडेशन की अगुवाई में आज कानपुर के आनंदपुरी क्षेत्र में ब्लड स्टेम सेल डोनेट कैंप का आयोजन किया गया। आयोजकों के मुताबिक कैंप में 500 से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की। जिनका रिकॉर्ड ले लिया गया है और आवश्यकता के आधार पर दाताओं से संपर्क कर रोगियों की मदद की जायेगी।
इस मौके पर आनंदपुरी सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज बांका, रमेश चन्द्र वर्मा, रतन मेहरोत्रा, सुनील कुमार पांडेय, नवीन रस्तोगी, राम बाबू बाजपेई समेत दात्री संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्टेम सेल्स क्या हैं?
स्टेम सेल्स ऐसे कोशिकाएं होती हैं जो विशेष रूप से रक्त के निर्माण में सहायक होती हैं। ये असंख्य प्रकार की कोशिकाओं में बदल सकती हैं, जैसे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, और प्लेटलेट्स।
ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए है वरदान
रक्त कैंसर के इलाज के लिए स्टेम सेल दान करना, रक्त कैंसर समुदाय का समर्थन करने का एक तरीका है. स्टेम सेल दान करने से, रक्त कैंसर से पीड़ित लोगों को स्वस्थ कोशिकाओं से इलाज मिलता है.
रोगियों के लिए महत्व
स्टेम सेल डोनेशन से प्राप्त कोशिकाएं रोगी के शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती हैं, जो उनके स्वास्थ्य को बहाल करने में मदद करती हैं। यह प्रक्रिया जीवन बचाने में सहायक हो सकती है, खासकर रक्त कैंसर और अन्य गंभीर रक्त विकारों के इलाज में।