कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई अलग अलग एम्पॉवर्ड कमेटी के सचिवों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक जारी है | यह बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है | इस बैठक का उद्देश्य लॉक डाउन के अगले चरण को निर्धारित करना है |
सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की मैराथन बैठक चली थी | वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए थे | ज्यादातर मुख्यमंत्री लॉक डाउन को 31 मई तक बढ़ाने के पक्ष में थे | जिसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्यों से 15 मई तक अपने सुझाव देने को कहा था | जिसके बाद कल देश के नाम सम्बोधन में नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए यह भी कहा था कि लॉक डाउन 4 लगेगा लेकिन यह पिछले लॉक डाउन से अलग होगा और नए नियमों वाला होगा |
लॉक डाउन 4 की योजना को आगे बढ़ाते हुए आज प्रधानमंत्री आवास पर पी एम और एम्पॉवर्ड ग्रुप के सचिवों की बैठक जारी है | जिसमे लॉक डाउन के साथ आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ने की योजना तैयार की जा रही है | मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां खोलने की बात की गई थी |
जिन जगहों पर कोरोना के मामले काबू में हैं या ग्रीन जोन है वहां व्यापर खोलने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन ये छूट शर्तों के साथ होगी | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोकल ट्रेन चलाने की भी अपील की थी | आज की बैठक में लॉक डाउन के अगले चरण की योजना तैयार की जा रही है | इसके बाद राज्यों के सुझाव के आधार पर 18 मई से पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी |