श्रीअन्न के प्रति जागरुकता को लेकर निकाला गया रोड शो – NewsKranti

श्रीअन्न के प्रति जागरुकता को लेकर निकाला गया रोड शो

admin
By
admin
3 Min Read

उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर डॉ. आर.एस. वर्मा ने अवगत कराया कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश (एन.एफ.एस.एन.एम. प्रकोष्ठ), कृषि भवन, लखनऊ से वर्ष 2025-26 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन) की जनपदवार कार्य योजना प्राप्त हुई है। योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स (श्री अन्न) की उन्नति एवं प्रसार के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है।

उक्त के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को किया जाएगा। यह रोड शो कृषि भवन परिसर, गुमटी नं. 9, रावतपुर, कानपुर नगर से प्रारम्भ होकर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित “अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी” में पहुँचकर सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के उपरान्त कृषकगण मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन करेंगे।

इस रोड शो में जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से लगभग 100 कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिभागी कृषकों के लिए प्रातः 08:00 बजे राजकीय कृषि बीज भण्डार से परिवहन की व्यवस्था रहेगी। कृषकगण कृषि भवन परिसर पहुँचने पर उन्हें लंच पैकेट एवं मिलेट्स थीम वाली टोपी वितरित की जाएगी। तत्पश्चात सभी कृषक रोड शो के माध्यम से मेला आयोजन स्थल तक पहुँचेंगे।

- Advertisement -

यह आयोजन मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा कृषकों को इसके उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन के लाभों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

क्या है नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन

नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन (न्यूट्री सीरियल्स) भारत सरकार की एक पहल है, जो पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) के नाम से जानी जाती थी और अब इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSNNM) कर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य दालों, पोषक अनाजों, चावल और गेहूं के उत्पादन को बढ़ाना है, जो देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह मिशन किसानों को फसल उत्पादन, संरक्षण प्रौद्योगिकियों, बीज वितरण, और एकीकृत पोषक तत्व व कीट प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करता है।

Share This Article