बहराइच :- एक दरोगा और 4 सिपाहियों को एसपी साहब ने किया लाइन हाजिर। नौ अभियुक्तों का किया गया चालान। मटेरा क्षेत्र में हुई गौकशी पर चला एसपी साहब का हण्टर बीट के दरोगा और 4 सिपाहियों को दिखाया लाइन का रास्ता।
गौकशी पर एसपी विपिन मिश्रा की बड़ी कार्रवाई 2 दिन पूर्व मटेरा के शंकरपुर में हुई थी गौकशी एसपी के संज्ञान में आते ही लपरवाहो पर गिरी गाज कई और नामों पर हो रही है बड़ी कार्रवाई की है। तैयारी लापरवाही बरतने वालों पर जल्द होगी कार्यवाही
एसपी साहब ने कहा अगर क्षेत्र में हुई गड़बड़ी तो सीधे नपेंगे ज़िम्मेदार।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला