मुंबई: कोराना वायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अगले सप्ताह सतर्कता का रुख अपनायेंगे। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों और वैश्विक परिदृश्य का असर भी शेयर बाजार पर रहेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान,रुपये की चाल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढाव का प्रभाव भी शेयर बाजार पर रहेगा।
बीते सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 244.27 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 43,882.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.80 अंक उछलकर 12,859.05 अंक पर पहुंच गया।समीक्षाधीन अवधि में मंझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।
Also Read: कोरोना वैक्सीन की खबरों के बीच शेयर बाजार ने रचा इतिहास
निवेशकों के लिवाल बनने से बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 461.25 अंक बढ़कर 16,436.50 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 412.35 अंक की तेजी के साथ 16,182.55 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकाें का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर विभिन्न जगहों पर आवागमन पर दोबारा प्रतिबंध लगाये जाने की खबरें निवेशकों के रुझान के प्रभावित करेंगी। वैक्सीन को विकसित किये जाने और बाजार में उसकी उपलब्धता पर आगे भी निवेशकों की नजर रहेगी।