भारत के विभिन्न शहरों में पड़ोसी देश नेपाल के लाखों कामगार रोजी-रोटी कमाने के लिये रहते थे। कोरोना महामारी के फैलाव व त्यौहार के कारण ये नेपाली कामगार अपने देश नेपाल लौट गए थे। अब चूंकि त्यौहार समाप्त हो चुके है और भारत नेपाल बार्डर पर आवागमन कुछ सुलभ हो गया है इसलिए नेपाली कामगारों की लंबी-लंबी लाइनें सीमा पर देखने को मिल रही हैं। पिछले एक महीने में 50 हजार से अधिक नेपाली कामगार भारत लौटे चुके है।
नेपाली पहाड़ो एवं गांवों में कोई रोजी-रोजगार के साधन न होने के कारण कामगार भारत लौट रहे हैं।
पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा इंचार्ज विष्णु गिरी ने बताया कि कामगार मान नहीं रहे हैं वो भारत लौटने की जिद पर जमुनहा में डेरा जमा लेते हैं। जमुनहां में भारत जाने वाले कामगारों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
कोरोना महामारी के समय लगभग डेढ़ लाख से अधिक नेपाली कामगार भारत से नेपाल वापस आ गए थे। जिसमें से विगत 1 महीनों में लगभग 50 हजार से अधिक नेपाली कामगार भारत काम पर वापस जा चुके हैं और अभी एक लाख से अधिक कामगारों को भारत जाना बाकी है ।
रिपोर्ट -रईस