सौंख :- कस्बा के युवाओं ने हरियाली तीज पर्व के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देते हुए पौध लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान चामुंडा मंदिर, आर्य समाज स्कूल परिसर, हनुमान मंदिर प्रांगण, रौनक ढाबा आदि स्थानों पर करीब 80 पौधे लगाये गये।
जिसमें कंजी, नीम, पीपल, करौदा, अमरूद, केला, बेर शामिल है। राहुल वर्मा ने बताया कि पर्यावरण काक स्वच्छ और साफ रखने के लिए पृथ्वी पर पौधे लगाने चाहिए। और भूमि पर लगे पौधे हरियाली का प्रतीक है।
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर में एक पौधा लगकार उसकी देखरेख करनी चाहिए। इस मौके पर रमेश बाबा, मुकुट अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, अमित अग्रवाल, महेशचंद शर्मा, कलुआ वर्मा, प्रशांत वर्मा आदि का सहयोग सहरानीय रहा।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह